uttarakhand news in hindi : उत्तराखंड की पुष्कर धामी सरकार ने पीसीएस के बाद अब उत्तराखंड सम्मिलित राज्य अवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा (लोअर पीसीएस) का पाठ्यक्रम भी बदल दिया है। इसमें उत्तराखंड से जुड़े दो प्रश्नपत्र जोड़ दिए गए हैं।
कार्मिक विभाग ने राज्य लोक सेवा आयोग को संशोधित परीक्षा पैटर्न भेज दिया है। अपर सचिव कार्मिक ललित मोहन रयाल की ओर से आयोग को भेजे गए नवीन पाठ्यक्रम के मुताबिक ही अब भर्ती होगी।
इस तरह लोअर पीसीएस मुख्य परीक्षा अब 450 अंकों के बजाय 675 अंकों की होगी। सामान्य हिंदी और निबंध की परीक्षा 100-100 अंकों की होगी। सामान्य अध्ययन प्रथम और द्वितीय की परीक्षा 200-200 अंकों की होगी। साथ ही इंटरव्यू भी 50 के बजाए 75 नंबर का होगा। बदले हुए पाठ्यक्रम के आधार पर ही लोअर पीसीएस के 117 पदों पर भर्ती होगी।
जल्द ही इस संबंध में विज्ञापन जारी किया जाएगा। विज्ञापन में आरक्षण को शामिल नहीं किया जाएगा। आरक्षण के संबंध में शासन से निर्देश मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।