सीकर। पूर्व सांसद एवं माकपा पोलित ब्यूरो सदस्य वृंदा करात ने कहा है कि पिछले 15 वर्षों में केरल में पार्टी के 85 कार्यकर्ता मारे गए हैं।
करात ने गुरुवार को यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा वर्ष 2001 से वर्ष 2016 तक पार्टी के 85 कार्यकर्ता शहीद हुए हैं और पार्टी कार्यकर्ताओं पर लगातार जानलेवा हमले हो रहे हैं। ये हमले कौन कर रहा है, सबको पता है। उन्होंने कहा कि माकपा लाशों पर राजनीति नहीं करती है।
उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के बेटे पर लग रहे कथित आरोपों को दोहराते हुए कहा कि आरोपों की जांच होनी चाहिए। (भाषा)