वेबदुनिया के पत्रकार कृति शर्मा और मोनिका पाण्डेय को मिला स्टेट प्रेस क्लब मप्र द्वारा सप्तऋषि पत्रकारिता सम्मान

WD News Desk

शनिवार, 12 अप्रैल 2025 (17:13 IST)
स्टेट प्रेस क्लब (State Press Club) मध्य प्रदेश प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी भारतीय पत्रकारिता महोत्सव का अयोगराज 12, 13 एवं 14 अप्रैल 2025 को इंदौर के जाल ऑडिटोरियम में किया जा रहा है। भारतीय पत्रकारिता महोत्सव की पूर्व संध्या को स्टेट प्रेस क्लब म. प्र. ने शहर के सक्रिय 61 मीडियाकर्मी और 11 फोटोग्राफर को सप्तऋषि सम्मान से सम्मानित किया। यह महोत्सव का अनवरत 17वां वर्ष है। इस बार महोत्सव "AI और परिवर्तन-2047" विषय पर केन्द्रित है। इस परिप्रेक्ष्य में मीडिया, चुनाव, शिक्षा, पर्यावरण, मनोरंजन, महिला और खेल-जगत में आ रहे बदलावों पर चर्चाओं के अलग-अलग सत्र आयोजित किए गए हैं। इस कार्यक्रम में वेबदुनिया (Webdunia) की पत्रकार कृति शर्मा (Kriti Sharma) और मोनिका पाण्डेय को भी सम्मानित किया गया। 

मोनिका पांडेय बतौर एंकर और कृति शर्मा एक Sports Sub Editor के रूप में हिंदी के सबसे पहले पोर्टल, वेबदुनिया में अपनी सेवाएं दे रहीं हैं। आपको बता दें कि मूर्धन्य सप्तऋषि सम्पादक श्री राहुल बारपुते, श्री राजेन्द्र माथुर, श्री प्रभाष जोशी, श्री माणिकचंद वाजपेयी, श्री रमेशचंद्र अग्रवाल, श्री अभय छजलानी एवं डॉ. वेद प्रताप वैदिक की स्मृति में इस महोत्सव का आयोजन किया जाता है। समारोह के मुख्य अतिथि  सांसद शंकर लालवानी थे। अध्यक्षता समाजसेवी प्रवीण कक्कड़ ने की। विशेष अतिथि भाजपा नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा प्रदेश भाजपा प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा और पूर्व अध्यक्ष चिंटू वर्मा थे।

इस मौके पर अतिथियो ने कहा कि इंदौर कीपत्रकारिता का इतिहास  समद्ध रहा है और यहाँ राहुल बारपुते, राजेंद्र माथुर, प्रभाष जोशी, माणकचंद वाजपेयी, रमेशचंद्र अग्रवाल, अभय छजलानी , वेदप्रताप वैदिक जैसे मूर्धन्य सम्पादक रहे हैं जिन्होंने अपने श्रम और लेखनी से  पत्रकारिता  को सींचा।ऐसे मूर्धन्य पत्रकारो की परम्परा को अब आगे बढ़ाने का कार्य नई पीढी कर रही है। इस तरह के आयोजनों से जहां श्रेष्ठ पत्रकारों को प्रोत्साहन मिलता है वही उनके ज्ञान में श्रीवृद्धि होती है।
 
अतिथि स्वागत स्टेट प्रेस क्लब के अध्यक्ष मप्र प्रवीण खारीवाल,संयोजक सुदेश तिवारी, सचिव आकाश चौकसे और अजय भट्ट ने किया। कार्यक्रम का संचालन  आलोक वाजपेयी ने किया। आभार महासचिव नवनीत शुक्ला ने व्यक्त किया।कार्यक्रम में  सहित बड़ी संख्या में मीडियाकर्मी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी