महिला न्यायाधीश के घर से नाबालिग घरेलू सहायिका कराई मुक्त

Webdunia
मंगलवार, 30 जनवरी 2018 (22:54 IST)
देहरादून। हरिद्वार में एक महिला न्यायाधीश के घर में एक किशोरी घरेलू सहायिका को कथित रूप से बंधक बनाकर रखने और उसका उत्पीड़न किए जाने की शिकायत दर्ज होने के बाद वहां से उसे उसे मुक्त कराया गया है।


हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार वीके ने बताया कि 14 वर्षीय घरेलू सहायिका को कल सिविल न्यायाधीश (वरिष्ठ संभाग) दिपाली शर्मा के घर से मुक्त कराया गया। पुलिस अधीक्षक के अनुसार उत्तराखंड उच्च न्यायालय में शिकायत दर्ज कराया थी कि न्यायाधीश दिपाली शर्मा ने पिछले चार साल से इस लड़की को अपने घर में बंधक बना कर रखा हुआ था और उसका उत्पीड़न कर रही थीं।

इस शिकायत के बाद हरिद्वार में रोशनाबाद में उनके घर पर पुलिस टीम ने छापा मारा। कृष्ण कुमार के अनुसार ऐसा जान पड़ता है कि लड़की से अक्सर मारपीट की जाती थी और उसे कई दिनों तक खाना भी नहीं दिया जाता था। शीघ्र ही नियोक्ता के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा। इस मामले की आगे की जांच के लिए नैनीताल के पद्मापुरी गांव में लड़की के माता-पिता से संपर्क किया जाएगा। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख