PM Narendra Modi lauds Indias victory in Womens Badminton Asia Team Championship : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप में भारतीय महिला टीम की जीत को ऐतिहासिक उपलब्धि करार देते हुए कहा कि जिस तरह से हमारी नारी शक्ति विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही है वह अभूतपूर्व है।
युवा अनमोल खरब (Anmol Kharab) ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा जिससे भारतीय महिलाओं ने रविवार को रोमांचक फाइनल में थाईलैंड को 3-2 से पराजित करके इस प्रतियोगिता में अपना पहला स्वर्ण पदक (Gold Medal) जीतकर इतिहास रचा।
पीवी सिंधु (PV Sindhu) की अगुवाई वाली भारतीय महिला टीम ने तमाम विपरीत परिस्थितियों के बावजूद अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखा तथा दो बार के कांस्य पदक विजेता थाईलैंड को हराया।
भारत ने बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप में बेहतरीन प्रदर्शन किया और फाइनल तक पहुंचने में चीन, हांगकांग और जापान को हराया।
भारतीय महिलाओं का टीम चैंपियनशिप में यह पहला बड़ा खिताब है जिससे उसका चीन के चेंगदू (Chengdu) में 28 अप्रैल से पांच मई तक होने वाले उबेर कप के लिए मनोबल बढ़ेगा।
PM Modi ने X Account पर लिखा, एक ऐतिहासिक उपलब्धि। अविश्वसनीय भारतीय टीम को बधाई, जिन्होंने पहली बार बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप में महिला टीम ट्रॉफी जीती है। उनकी सफलता भविष्य में कई खिलाड़ियों को प्रेरित करेगी।