सिनसिनाटी मास्टर्स टूर्नामेंट से हटे नडाल

Webdunia
सोमवार, 13 अगस्त 2018 (18:17 IST)
नडाल ने वर्ष के आखिरी ग्रैंड स्लेम यूएस ओपन में अपना खिताब बचाने की तैयारी और अपनी फिटनेस बनाये रखने के लिए सिनसिनाटी मास्टर्स से अपना नाम वापस ले लिया है।
 
 
32वर्षीय स्पेनिश खिलाड़ी ने रविवार को यूनानी खिलाड़ी स्तेफानोस सितसिपास को लगातार सेटों में पराजित कर चौथी बार रोजर्स कप खिताब जीता था। 
 
नडाल ने ट्विटर पर कहा, मैं आपसे माफी मांगता हूं कि मैं इस वर्ष के सिनसिनाटी टूर्नामेंट में नहीं खेल सकूंगा। इसका कोई अन्य कारण नहीं है। मुझे निजी तौर पर अपने शरीर और फिटनेस पर ध्यान देने की जरूरत है। मैं अपने मित्र और सिनसिनाटी टूर्नामेंट के अध्यक्ष आंद्रे सिल्वा का शुक्रगुजार हूं जिन्होंने फोन पर बात करने के बाद मेरी स्थिति को समझा। 
 
नडाल के हटने के बाद विश्व के नम्बर दो खिलाड़ी रोजर फेडरर अब सिनसिनाटी में शीर्ष वरीय खिलाड़ी हो गए हैं। फेडरर रोजर्स कप में नहीं खेले थे। यूएस ओपन 27 अगस्त से न्यूयार्क में शुरू होगा। (वार्ता)
 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख