GioBlackRock: जियो ब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड (JioBlackRock Asset Management) ने अपने पहले ही न्यू फंड ऑफर (NFO) में कुल 17,800 करोड़ रुपए (~USD 2.1 बिलियन) से अधिक का निवेश हासिल कर लिया है। कंपनी ने 3 नकद/ऋण म्यूचुअल फंड लॉन्च किए थे। इनमें जियोब्लैकरॉक (JioBlackRock) ओवरनाइट फंड, जियोब्लैकरॉक लिक्विड फंड और जियोब्लैकरॉक मनी मार्केट फंड शामिल थे। 90 से अधिक संस्थागत निवेशकों और 67,000 से अधिक व्यक्तियों ने ऑफर अवधि के दौरान इन फंडों में निवेश किया।
ALSO READ: जियोब्लैकरॉक को म्यूचुअल फंड बिजनेस के लिए SEBI की मंजूरी