Kidnapper caught: फिरौती के पत्र में गलत स्पेलिंग (Wrong spelling) के कारण पुलिस को अपहरण के एक फर्जी मामले का खुलासा करने में मदद मिली जिसमें एक व्यक्ति ने अपने बड़े भाई को ठगकर उससे 50 हजार रुपए की मांग की थी। उत्तरप्रदेश के हरदोई जिले में गन्ना क्रय केंद्र पर तौल का काम करने वाले युवक ने खुद के अपहरण की कहानी रची और रुपए के लिए भाई के मोबाइल पर संदेश में लिखा कि पुलिस को जानकारी देने पर 'डेथ' हो जाएगी।
जादौन के अनुसार 'डेथ' शब्द की स्पेलिंग फिरौती के पत्र में गलत थी और संदीप ने आवेदन में भी वही गलती की। एसपी ने कहा कि बाद में उसने अपने अपहरण की झूठी कहानी गढ़ने की बात कबूल की और पुलिस को बताया कि उसे टीवी पर सीआईडी धारावाहिक देखकर अपने भाई से पैसे ऐंठने का आइडिया आया। पुलिस ने कहा कि संदीप पाली इलाके में मिर्जापुर गन्ना खरीद केंद्र में काम करता है।(भाषा)