ज्ञानवापी मस्जिद के पूरे परिसर की ASI से सर्वे कराने की याचिका सुनवाई के लिए मंजूर

Webdunia
बुधवार, 17 मई 2023 (00:24 IST)
Gyanvapi Masjid: वाराणसी (उत्तरप्रदेश)। वाराणसी की जिला अदालत ने काशी विश्‍वनाथ मंदिर के बगल में स्थित ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Masjid) के पूरे परिसर का भारतीय पुरातत्‍व सर्वेक्षण (ASI) से सर्वेक्षण कराने का आग्रह करने वाली याचिका मंगलवार को सुनवाई के लिए मंजूर कर ली। जिला शासकीय अधिवक्‍ता महेन्‍द्र नाथ पांडेय ने यहां बताया कि जिला अदालत के न्यायाधीश ए.के. विश्‍वेश ने यह याचिका सुनवाई के लिए स्‍वीकार की है।
 
अदालत ने मुस्लिम पक्ष से 19 मई तक अपनी आपत्ति दाखिल करने को कहा है। उन्‍होंने बताया कि अदालत मामले की अगली सुनवाई 22 मई को करेगी। इससे पहले इलाहाबाद उच्‍च न्‍यायालय ने पिछले साल ज्ञानवापी मस्जिद के वजूखाने में मिले कथित शिवलिंग की कार्बन डेटिंग करके यह पता लगाने को कहा था कि आखिर वह शिला कितनी पुरानी है? उच्च न्‍यायालय ने वाराणसी जिला जज को मामले की सुनवाई विधिक तरीके से आगे बढ़ाने के निर्देश भी दिए थे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख