हिना खान ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर दो तस्वीरें शेयर की है। पहली तस्वीर में वह थर्मामीटर दिखाती नजर आ रही हैं, जिसमें उनका बॉडी टेंपरेचर 102 डिग्री दिखा रहा है। इसके साथ हिना लिखा, 'हाई फीवर की वजह से मेरी चार रातें बहुत बुरी तरह से बीती हैं। ये कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। लगातार 102 और 103 डिग्री टेम्प्रेचर है। उफ्फ... सिर्फ लो एनर्जी बची है।'
एक अन्य तस्वीर में हिना खान अस्पताल के बेड पर बैठी दिख रही हैं। इसके साथ हिना ने उन लोगों के लिए भी मैसेज दिया है, जो उनके लिए परेशान हो रहे हैं। वो लिखती हैं, 'मैं वापसी करूंगी। इंशाअल्लाह।'