UP Corona Update: उत्तर प्रदेश में 5000 से ज्यादा नए केस, 70 लोगों की मौत

शनिवार, 22 अगस्त 2020 (17:21 IST)
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान 5 हजार 375 कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामले सामने आए हैं, जबकि 70 लोगों की कोविड के चलते मौत हो गई। 
 
यूपी के स्वास्थ्य विभाग की जानकारी के मुताबिक राज्य में एक्टिव केसों की संख्‍या 48 हजार 294 है, जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर 2867 हो गई है। 
 
सिद्धार्थनगर में 35 नए मरीज : राज्य सिद्धार्थनगर में शनिवार को कोरोना महामारी के 35 नए मरीजों के संक्रमित पाए जाने के बाद जिले में मरीजों की संख्या बढ़कर 1854 हो गई है। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि संक्रमित पाए गए मरीजों में 17 सदर, 7 शोहरतगढ़, 6 बांसी और 4 डुमरियागंज तहसील के हैं। इनमें चार कैदी और तीन कर्मचारी हैं। फिलहाल 468 मरीजों का जिला मुख्यालय के अलावा बस्ती, गोरखपुर और लखनऊ के अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
 
सोनभद्र में 31 पॉजिटिव मिले : इसी तरह यूपी के ही सोनभद्र में 31 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1228 हो गई है। इनमें से 13 कोरोना मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एसके उपाध्याय ने बताया कि जिले में कुल एक्टिव केस 219 हैं। इनमें से 150 लोगों का इलाज कोविड अस्पताल में चल रहा है और 69 लोग होम आइसोलेशन में रखे गए हैं। 
 
इटावा जेल में 47 कोरोना पॉजिटिव : इटावा जिले में कोरोना संक्रमण ने एक बार फिर से कहर बरपाया है तथा शनिवार को 27 विचाराधीन कैदियों समेत 47 कोरेाना संक्रमित निकले हैं। इटावा के सीडीओ राजागणपति आर ने कहा कि कोरोना संक्रमितों की सूची में सैफई मेडिकल यूनीवर्सिटी के 3 डॉक्टर और इटावा के डॉ. भीमराव अंबेडकर राजकीय संयुक्त चिकित्सालय के एक डॉक्टर भी हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी