नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने 3 कृषि कानूनों के खिलाफ किसान यूनियनों द्वारा आहूत चक्काजाम के पहले दिल्ली पुलिस आयुक्त एसएन श्रीवास्तव के साथ गुरुवार को बैठक की। सूत्रों ने इस बारे में बताया। सूत्रों के मुताबिक, समझा जाता है कि श्रीवास्तव ने शनिवार को किसान यूनियनों द्वारा आहूत चक्काजाम के मद्देनजर उठाए गए एहतियाती कदम और शहर में सुरक्षा की स्थिति से केंद्रीय गृहमंत्री को अवगत कराया।
गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय राजधानी में किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान हिंसा भी हुई थी और पुलिसकर्मियों समेत कई लोग घायल हो गए थे। दिल्ली में एक ट्रैक्टर के पलटने से एक प्रदर्शनकारी की भी मौत हो गई थी।दिल्ली-उत्तर प्रदेश सीमा पर गाजीपुर और दिल्ली-हरियाणा सीमा पर टीकरी तथा सिंघू बॉर्डर पर किसान पिछले कई हफ्ते से प्रदर्शन कर रहे हैं।(भाषा)