पिछले वर्ष ट्रंप ने एफबीआई प्रमुख जेम्स कॉमे को अचानक ही बर्खास्त कर दिया था। जिस तरह से कॉमे ने रुसी दखल की जांच की थी उससे ट्रंप नाखुश थे। मेमो जारी करने की संभावना ने ट्रंप और एफबीआई तथा न्याय विभाग के बीच गतिरोध पैदा कर दिया है। ट्रंप की मंजूरी के बाद इस पर अंतिम फैसला हाउस इंटेलिजेंस समिति लेगी। (भाषा)