इस्लामाबाद। पाकिस्तान के दक्षिणी सिंध प्रांत में स्थित एक मंदिर में कुछ अज्ञात लोगों ने जमकर तोड़फोड़ की। पुलिस ने बताया कि देवताओं की मूर्तियां तोड़ दी गईं और पास की एक सीवरेज लाइन में कुछ टूटे हिस्से बरामद हुए।
यह घटना थट्टा जिले के घारो शहर में शुक्रवार शाम हुई। घटना के सिलसिले में ईशनिंदा और आतंकवाद का मामला दर्ज किया गया है।
एसएसपी फिदा हुसैन मस्तोई ने कहा, 'मामले की जांच चल रही है लेकिन अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।' (भाषा)