संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनीसेफ) ने मंगलवार को कहा कि पिछले चार वर्षों से इराक में जारी हिंसा का खामियाजा लोगों को सबसे अधिक भुगतना पड़ रहा है और इससे चालीस लाख बच्चे बेहद अमानवीय हालात में हैं, जिन्हें राहत एवं मानवीय सहायता की सबसे अधिक जरूरत है।
पश्चिम एशिया और उत्तर अफ्रीका मामलों के यूनीसेफ के क्षेत्रीय निदेशक गीरत कैपिएलिएरे ने आज एक कार्यक्रम इराक में बच्चों का भविष्य' में शिरकत करते हुए कहा बच्चों को लेकर इस हफ्ते कुवैत में जो कार्यक्रम हुआ था वह इस बात को दर्शाता है कि हम बच्चों का भविष्य किस प्रकार बेहतर बना सकते हैं। अगर बच्चों का भविष्य अच्छा है और उन्हें अच्छे अवसर दिए जाएं तो इससे इराक के पुनर्निर्माण में मदद मिलेगी।
इस कार्यक्रम में संयुक्त राष्ट्र पर्यावास के क्षेत्रीय निदेशक जेना अली अहमद ने कहा कि किसी भी संकट का सबसे अधिक शिकार बच्चे होते हैं और उनके भविष्य को बेहतर बनाए जाने के कामों को प्राथमिकता दी जानी चाहिए। (वार्ता)