किस कंपनी ने निकाला नौकरी से : दरअसल, रेड लाइट हॉलैंड नाम की एक कंपनी ने मिया खलीफा को नौकरी से निकाल दिया है। साथ ही उनके साथ कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर उनका चैनल भी डिलीट कर दिया है। मिया खलीफा को जिस पोस्ट की वजह से नौकरी से निकाला गया है, उसमें उन्होंने लिखा था— अगर आप फिलिस्तीन की स्थिति को देख सकते हैं और फिलिस्तीनियों के पक्ष में नहीं हैं, तो आप भेदभाव कर रहे हैं, और यह इतिहास समय आने पर यह दिखाएगा।
CEO टॉड शापिरो ने किया फायर : रेड लाइट हॉलैंड के CEO टॉड शापिरो ने उन्हें नौकरी से निकाल दिया है। रेड लाइट हॉलैंड कंपनी अमेरिका और यूरोप में मशरूम होम ग्रो किट का उत्पादन और बिक्री करते हैं। इस कंपनी ने 2023 की शुरुआत में मिया खलीफा को फर्म में लिया था, जहां उन्हें कंपनी की ऑनलाइन ट्रेड बढ़ाने में मदद करना था। इजराइल बनाम हमास पर मिया खलीफा के ट्वीट को देखते हुए रेड लाइट हॉलैंड के CEO टॉड शापिरो ने सोशल मीडिया पर ही उन्हें निकालने की घोषणा कर दी। ट्विटर पर दोनों के बीच बहस भी हुई।
बता दें कि इजरायल पर हमास के हमले के बाद दोनों पक्षों से मरने वालों की संख्या 1000 का आंकड़ा पार कर चुकी है। बीते शनिवार को हमास ने अचानक से फिलिस्तीन की ओर से आसमानी हमला शुरू कर दिया। हलमा उस वक्त हुआ जब इजराइल में लोग सो रहे थे। हमास के इस हमले के बाद इजरायल के PM ने युद्ध की घोषणा की और अब ये लड़ाई जारी है। Edited By Navin Rangiyal