बड़ी खबर, ब्रिटेन की 'रेड लिस्ट' में बना रहेगा पाकिस्तान, यात्रा प्रतिबंधों की समीक्षा में कोई बदलाव नहीं

शुक्रवार, 27 अगस्त 2021 (12:24 IST)
लंदन। पाकिस्तान को उस समय फिर एक झटका लगा, जब ब्रिटेन सरकार ने अपने देश में यात्रा प्रतिबंधों को लेकर उसे 'रेड लिस्ट' से हटाने से इंकार कर दिया।

ALSO READ: Kabul Airport Blast : 100 निर्दोषों की गई जान, ISIS ने कहा- हमने किए काबुल एयरपोर्ट के बाहर धमाके
 
पाकिस्तान के समाचारपत्र डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान उच्चायोग और ब्रिटिश पाकिस्तानी सांसद ब्रिटेन की सरकार के साथ सूची से हटाने के लिए हफ्तों से पैरवी में लगे थे। ब्रिटेन सरकार ने गुरुवार को यात्रा प्रतिबंधों की समीक्षा की और फिलहाल इसमें कोई बदलाव नहीं किया। ब्रिटेन सरकार का यह पाकिस्तान के उन यात्रियों के लिए एक झटका है जिन्हें यहां आने पर 2,250 पौंड के खर्च पर 10 दिन के लिए होटल क्वारंटाइन में रहना होगा।(वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी