सिंगापुर। सिंगापुर की एक अदालत में दो भारतीयों के खिलाफ महिलाओं के यौन उत्पीड़न के मामलों के तहत आरोप लगाए गए हैं। दोषी पाए जाने पर उन्हें दो साल कारावास, जुर्माना या बेंत से मारे जाने की सजा सुनाई जा सकती है।
‘द स्ट्रेट्स टाइम्स’ की आज की एक खबर में बताया गया है कि ददयाला बलविंदर सिंह (30) ने ओर्चर्ड रोड पर होटलों के पास सर्वाधिक लोकप्रिय स्थलों में से एक ओर्चर्ड टावर्स के एक पब में 29 जनवरी, 2017 को शाम करीब पौने चार बजे 37 वर्षीय महिला का कथित रूप से यौन उत्पीड़न किया।