उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री ने दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया : उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया और घायलों तथा पीड़ितों परिवारों को आवश्यक सहायता का आश्वासन दिया। रामबन के उपायुक्त मोहम्मद इलियास खान ने मृतकों के परिजनों को 1-1 लाख रुपए और घायल व्यक्ति को 25 हजार रुपए की सहायता देने की घोषणा की है। उपायुक्त ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि प्रभावित परिवारों को हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी।(भाषा)