ग्वालियर कांग्रेस दफ्तर में हुई बैठक में कमलनाथ सरकार के तीन मंत्री प्रद्युम्मन सिंह तोमर, लाखन सिंह, इमरती देवी के साथ विधायक मुन्नालाल गोयल और प्रवीण पाठक भी मौजूद थे।
बैठक में दिखी गुटबाजी : कांग्रेस की इस बैठक में गुटबाजी देखने को भी मिली। बैठक में टिकट के दावेदार और दो बार ग्वालियर से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ चुके अशोक सिंह नहीं शामिल हुए। अशोक सिंह को पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का समर्थक और सिंधिया का विरोधी माना जाता है। इसके साथ ही बैठक में दिग्विजय सिंह कई और समर्थकों को नहीं बुलाया गया।
तोमर के सीट बदलने से बदले समीकरण : ग्वालियर सीट से वर्तमान बीजेपी सांसद और कैबिनेट मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के सीट बदलकर मुरैना से लड़ने के बाद ग्वालियर के सियासी समीकरण बदल गए हैं। बीजेपी में अब ग्वालियर लोकसभा सीट से कई दावेदार खुलकर सामने आ गए हैं। महापौर विवेक शेजवलकर, पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया का नाम सबसे आगे है।