Places to visit in summer Near by Indore : गर्मी के दिन शुरू हो गए हैं और बच्चों के स्कूल की छुट्टियां भी लग गई है। ऐसे में यदि आप इंदौर में रहते हैं तो करीब 100 किलोमीटर के दायरे में किसी ठंडी जगह पर घूमना चाहते होंगे। वहां जाकर आप पिकनिक भी मनाना चाहते होंगे तो हम लाएं हैं ऐसे 5 खास जगहें जहां जाकर सुकून का अहसास होगा।
2. जानापाव : इंदौर से करीब 40 किलोमीटर दूर महू शहर से करीब 17 किमी दूर विंध्याचल पर्वतमाला के एक पर्वत को जानापाव कहते हैं। यहां की सबसे ऊंची चोटी पर स्थित भगवान परशुराम की जन्मस्थली और उनके पिता महर्षि जमदग्रि की तपोभूमि को देखने लोग आते हैं। जानापाव, इंदौर की महू तहसील के हासलपुर गांव में स्थित है। जानापाव की पहाड़ी से साढ़े सात नदियां निकली हैं, इनमें कुछ यमुना व कुछ नर्मदा में मिलती हैं।
3. जटाशंकर तीर्थ : देवास जिले के बागली में स्थित पांच याज्ञिक वृक्षों के मध्य स्थित जटाशंकर तीर्थ प्राकृतिक सुंदरता से लबरेज है। तीर्थ की विशेषता भगवान जटाशंकर का अखंड जलाभिषेक करने वाली जलधारा हैँ, जिसका स्रोत पता लगाने में विशेषज्ञ भी असफल रहे हैं। यह बहुत ही ठंडा स्थान है। इंदौर से करीब 70 कलोमीटर दूर यहां पर आप अपने साधन से जा सकते हैं।
4. रालामंडल अभयारण्य : इंदौर शहर से 12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित रालामंडल अभयारण्य इंदौर शहर की एक शानदार जगह है, जो चारों तरफ से जगलों से घिरी हुई है। यहां पर पर्यटक को लुभाने के लिए डियर पार्क बनाया गया है। डियर पार्क में आप सफारी का मजा ले सकते हैं।