इंदौर। इस समय लोगों के मन में यह भय है कि कहीं 2000 रुपए का नोट बंद न हो जाए। इन अफवाहों पर केंद्रीय वित्त मंत्री राज्यमंत्री शिवप्रताप शुक्ला ने विराम लगाया है। उन्होंने कहा कि सरकार 2 हजार रुपए के नए नोट बंद करने के किसी भी प्रस्ताव पर विचार नहीं कर रही है। पिछले महीने सामने आए नकदी संकट को देखते हुए खासकर 500 रुपए के नोटों को पर्याप्त मात्रा में जारी किया गया है।
उन्होंने बताया कि हम राज्यों पर अपनी राय थोप नहीं सकते कि पेट्रोलियम पदार्थों को नई कर प्रणाली के तहत लाया ही जाए, क्योंकि उनकी अपनी कठिनाइयां हो सकती हैं। हम इस सिलसिले में राज्यों की सहमति की प्रतीक्षा कर रहे हैं। साथ ही वित्त राज्यमंत्री ने एक सवाल पर इस आरोप को सिरे से खारिज किया कि जीएसटी के चलते महंगाई बढ़ी है।