कच्चे तेल की कीमत में बड़ी गिरावट देखने को मिली है और यह एक बार फिर 75 डॉलर प्रति बैरल के नीचे आ गया है। बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड की कीमत 77 डॉलर प्रति बैरल से गिरकर 73.81 डॉलर प्रति बैरल हो गई है। वहीं, WTI क्रूड का भाव 69.56 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।
फिलहाल दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपए और डीजल 89.62 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है जबकि कोलकाता में पेट्रोल और डीजल के दाम क्रमश: 106.03 रुपए और डीजल 92.76 रुपए प्रति लीटर है। मुंबई में 1 लीटर के 106.31 रुपए चुकाने पड़ रहे हैं जबकि डीजल 92.27 रुपए प्रति लीटर है। देश के अलग अलग शहरों में अलग अलग भाव की वजह राज्य और स्थानीय सरकार द्वारा वसूला जाने वाला टैक्स और उसे लाने ले जाने की लागत है।