सिख विरोधी दंगा मामले में सज्जन कुमार अदालत में करेंगे आत्मसमर्पण

सोमवार, 31 दिसंबर 2018 (11:16 IST)
नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद भड़के सिख विरोधी दंगों के एक मामले में उम्रकैद की सजा पाए पूर्व सांसद सज्जन कुमार सोमवार को कड़कड़डूमा अदालत में आत्मसमर्पण करेंगे।


दिल्ली उच्च न्यायालय ने 17 दिसंबर को सिख विरोधी दंगों में 5 लोगों की हत्या के मामले में 73 वर्षीय सज्जन कुमार समेत अन्य लोगों को सजा सुनाई थी। सज्जन कुमार ने पारिवारिक जिम्मेदारी को पूरा करने के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय से आत्मसमर्पण की तिथि को बढ़ाने के लिए याचिका दायर की थी जिसे खारिज कर दिया गया।

सजा के खिलाफ पूर्व सांसद ने उच्चतम न्यायालय में अपील की है। न्यायालय में 1 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश है, इसलिए उनकी याचिका पर सुनवाई नहीं हो सकेगी और उन्हें अदालत में आत्मसमर्पण करना होगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी