जयपुर में बड़े आईपीएल सट्टेबाजी रैकेट का खुलासा, 4 करोड़ के साथ 4 गिरफ्तार
शुक्रवार, 23 अक्टूबर 2020 (12:32 IST)
जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में गुरुवार को पुलिस ने एक बड़े आईपीएल सट्टेबाजी रैकेट का खुलासा किया। पुलिस ने इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार कर उनसे 4 करोड़ रुपए नकद बरामद किए हैं।
आरोपियों के पास से नकदी के साथ ही 19 मोबाइल और 2 नकद गिनने की मशीन भी बरामद की गई है।
Rajasthan: Jaipur Police busted an IPL betting racket and arrested four persons in Jaipur. More than more Rs 4 crores cash, 19 mobile phones and two note counting machines were seized. pic.twitter.com/F27MBj8Rec
उल्लेखनीय है आईपीएल2020 को लेकर लोगों में खासा उत्साह दिखाई दे रहा है। इस टूर्नामेंट में हर वर्ष करोड़ों रुपए का सट्टा लगाया जाता है। देश में सट्टेबाजी अवैध है और इसिलिए देशभर में सट्टेबाजों के खिलाफ कार्रवाई हो रही है।