अभिनेता जीतेंद्र के चचेरे भाई नितिन कपूर ने आत्महत्या की

बुधवार, 15 मार्च 2017 (08:37 IST)
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता जीतेंद्र के चचेरे  भाई नितिन द्वारकादास कपूर ने यहां एक इमारत से छलांग लगा कर आत्महत्या कर ली। अवसाद को लेकर उनका इलाज चल रहा था।
 
पुलिस ने बताया कि 58 वर्षीय नितिन ने अंधेरी (पश्चिम) स्थित छह मंजिला इमारत की छत से दोपहर के वक्त छलांग लगाई जहां रहा करते थे।

पुलिस प्रवक्ता डीसीपी अशोक धुडे ने बताया कि जीतेंद्र के चचेरे भाई नितिन पिछले 18 साल से बेरोजगार थे। उनका परिवार हैदराबाद में रहता है और वह अपनी बहन के घर में मुंबई में रहते थे।
 
उन्होंने बताया कि वह पिछले डेढ़ साल से अवसाद में थे और फरवरी से एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। दुर्घटनावश मौत का एम मामला वरसोवा पुलिस थाना में दर्ज किया गया है। आत्महत्या की वजह का पता नहीं चल पाया है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें