बोरी भर सिक्कों से खरीदा स्कूटर, वायरल वीडियो ने जीता लोगों का दिल

Webdunia
शनिवार, 19 फ़रवरी 2022 (17:26 IST)
असम में पेशे से दुकानदार एक शख्स की अपने बचत के पैसों यानी सिक्‍कों से स्कूटर खरीदने की दिलचस्प कहानी इस समय सोशल मीडिया पर छाई हुई है। दरअसल, वह शख्स बोरी भर सिक्के लेकर स्कूटर खरीदने शोरूम पहुंचा तो वहां मौजूद लोग हैरान रह गए...

खबरों के अनुसार, असम में एक शख़्स को अपने सपनों का स्कूटर ख़रीदना था। पेशे से दुकानदार इस शख़्स ने महीनों तक गुल्लक में सिक्के जमा किए और बोरी भर बचत के सिक्कों से अपने सपनों की स्कूटर ख़रीदने पहुंच गया।

शख्‍स की इस कहानी का वीडियो शेयर हो जाने से वह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो न सिर्फ लोगों का दिल जीत रहा है, बल्कि बचत करने की प्रेरणा भी दे रहा है। इस शख़्स को अपने सपनों का स्कूटर खरीदना था और इसीलिए वो महीनों से गुल्लक में सिक्के जमा कर रहा था। 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख