भारत की महिला और पुरुष टीम राष्ट्रमंडल टेबल टेनिस के सेमीफाइनल में

Webdunia
शनिवार, 7 अप्रैल 2018 (12:31 IST)
गोल्ड कोस्ट। भारत की पुरुष और महिला टेबल टेनिस टीमों ने 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में शनिवार को यहां एकतरफा मुकाबले में मलेशिया को हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की की। क्वार्टर फाइनल में दोनों टीमों का सामना मलेशिया से था, जहां उन्होंने दबदबे वाला प्रदर्शन करके 3-0 के समान अंतर से जीत दर्ज की।
 
 
पुरुषों के सेमीफाइनल में भारत 9 अप्रैल को सिंगापुर से भिड़ेगा तो वहीं पदक पक्का करने के लिए महिला टीम को रविवार को इंग्लैंड की चुनौती से पार पाना होगा। महिला टीम ने एकल मुकाबले में मनिका बत्रा ने मलेशिया की ईंग हो को 11-9, 11-7, 11-7 से शिकस्त देकर जीत से शुरुआत की जिसे मधुरिका पाटकर ने भी जारी रखा। मधुरिका ने पहला सेट गवांने के बाद वापसी करते हुए कारेन लयने को 7-11, 11-9, 11-9, 11-3 पराजित किया।
 
मोउमा दास और मधुरिका की भारतीय जोड़ी ने युगल मुकाबले में एई जीन टी और यिंग हो की मलेशियाई जोड़ी को 11-8, 12-10 11-8, 11-7 से हराकर अपने नाम किया। पुरुष वर्ग में हरमीत देसाई ने ची फेंग लियोंग पर 11-4, 12-10, 11-6 से जीत दर्ज की तो वहीं अचंत शरत कमल ने मोहम्मद अशरफ हक मोहम्मद रिजल को 11-8, 11-7, 11-6 हार का स्वाद चखाया। युगल मुकाबले में साथियान गनासेकरन और हरमीत की जोड़ी ने जावेन चूंग और ची फेंग लियोंग को 11-7, 11-6, 11-7 से हराया। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख