पेट्रोल पंप मैनेजर ने बोतल में नहीं दिया पेट्रोल, बाइक सवार ने गोली मारकर ली जान

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

गुरुवार, 10 अप्रैल 2025 (12:56 IST)
Bulandsahar crime news in hindi : उत्तर प्रदेश के बुलंद शहर में थाना सिकंदराबाद क्षेत्र अंतर्गत एक पेट्रोल पंप पर बीती रात मोटरसाइकिल सवार लोगों को बोतल में पेट्रोल देने से मना करने पर पेट्रोल पंप मैनेजर की गोली मारकर हत्या कर दी।
 
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने बताया कि थाना सिकंदराबाद क्षेत्र अंतर्गत बीती रात एक पेट्रोल पंप पर दो लोग आए और अपनी मोटरसाइकिल में 200 रुपए का पेट्रोल भरवाया। इसके बाद उन्होंने एक खाली बोतल में भी पेट्रोल मांगी जिस पर सेल्समैन ने पेट्रोल देने से मना कर दिया।
 
उन्होंने बताया कि इसी बात को लेकर वहां के मैनेजर राजू शर्मा (30) से उनका विवाद हो गया जिसके बाद मोटरसाइकिल सवार लोगों ने मैनेजर पर गोली चला दी और भाग निकले। घायल मैनेजर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई।
 
तहरीर लेकर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर किया गया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अभियुक्तों की शिनाख्त कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
edited by : Nrapendra Gupta 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी