'चित्रकूट टूरिज्म ऐप' तैयार किया गया : पर्यटन मंत्री ने बताया कि श्रद्धालु अगर मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के वनवास के समय उनके प्रवास स्थल यानी चित्रकूट के दर्शन करना चाहते हैं तो इसके लिए 'चित्रकूट टूरिज्म ऐप' तैयार किया गया है। इस मोबाइल एप्लीकेशन पर दर्शनीय स्थलों का नाम, महत्व, दर्शन के समय समेत समग्र जानकारी मिल जाएगी।
उन्होंने बताया कि एप्लीकेशन में 'फेस्टिवल और इवेंट' पर क्लिक करने पर महाकुंभ, चित्रकूट महोत्सव, रामनवमी, राष्ट्रीय रामायण मेला आदि की विस्तार से जानकारी मिलेगी। साथ ही महाकुंभ में विशेष स्नान की तिथियां, महत्व आदि के बारे सूचना दी गई है।(भाषा)