इस शो से जुड़े तमाम किस्से और कहानियां काफी चर्चा में हैं। 'रामायण' में राम का किरदार अरुण गोविल, सीता का किरदार रोल दीपिका चिखालिया, लक्ष्मण का किरदार सुनील लहरी ने निभाया। सभी कलाकारों ने अपनी शानदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीता। इस बीच 'रामायण' में लक्ष्मण बनें सुनील लहरी ने बताया कि उन्हें काम के बदले उस वक्त कितने पैसे मिलते थे।
हाल ही में एक इंटरव्यू में सुनील लहरी ने बताया कि बस इतना कहूंगा कि पीनट्स मिलते थे। उन्होंने कहा आज के समय की तरह पहले इतने खर्चे नहीं हुआ करते थे। हालांकि एक्टर ने ये तो नहीं बताया कि उस वक्त कितने पैसे मिलते थे, लेकिन उन्होंने इतना जरूर कहा कि फीस बहुत कम थी।