धमाके में मारे गए पाकिस्तानी सैनिकों की पहचान सुबेदार मोहम्द सादिक, सिपाही मोहम्मद तैयाब, नायक शेर जमान, सिपाही जोएब और सिपाही गुलाम कासिम के रूप में हुई है। पाकिस्तान की सरकारी एजेंसी की ओर से जारी बयान के मुताबिक घटना वहां की बरनाला तहसील में हुई है।