Loc के करीब धमाका, 5 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत, एक घायल

गुरुवार, 4 जुलाई 2019 (08:09 IST)
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास हुए एक धमाके में कम से कम 5 पाकिस्तानी सैनिकों के मारे जाने की खबर है। पाकिस्तानी आर्मी ने एक बयान में कहा कि चंब सेक्टर में हुई घटना की प्रकृति की जांच की जा रही है।
 
इस धमाके में एक पाकिस्तानी सैनिक घायल भी हुआ है। पाकिस्तानी आर्मी ने यह दावा किया है कि ये घटना 'राज्य प्रायोजित आतंकवाद का एक सबूत है।
 
धमाके में मारे गए पाकिस्तानी सैनिकों की पहचान सुबेदार मोहम्द सादिक, सिपाही मोहम्मद तैयाब, नायक शेर जमान, सिपाही जोएब और सिपाही गुलाम कासिम के रूप में हुई है। पाकिस्तान की सरकारी एजेंसी की ओर से जारी बयान के मुताबिक घटना वहां की बरनाला तहसील में हुई है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी