अयोध्या राम मंदिर भाजपा का नहीं हमारे देश का मंदिर, कमलनाथ के निशाने पर BJP

Webdunia
गुरुवार, 26 अक्टूबर 2023 (12:42 IST)
Ayodhya Ram temple consecration ceremony: अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह की सुर्खियों के बीच मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा कि राम मंदिर भाजपा का मंदिर नहीं है, यह हमारे देश का मंदिर है। 
 
कमलनाथ ने सवाल उठाते हुए कहा कि ये तो ऐसे राम मंदिर की बात कर रहे हैं कि जैसे ये भारतीय जनता पार्टी का मंदिर हो। राम मंदिर हमारे देश का मंदिर है। हमारे सनातन धर्म का बहुत बड़ा चिन्ह है। ये किसी पार्टी है क्या?
<

#WATCH | Chhindwara: On invitation to PM Modi for 'Pran Pratishtha' in Ayodhya on January 22, 2024, Madhya Pradesh Congress President Kamal Nath says, "They are talking about the Ram Mandir as if it belongs to the BJP. Ram Mandir is our nation's temple. It is a huge symbol of our… pic.twitter.com/j2KE2YaIss

— ANI (@ANI) October 26, 2023 >
खुर्शीद ने भी उठाए सवाल : एएनआई से बातचीत में कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा कि निमंत्रण सिर्फ एक ही पार्टी को जा रहा है क्या? कौन-कौन पहुंचता है और कौन नहीं पहुंचता है, उस पर मैं टिप्पणी नहीं कर सकता हूं, लेकिन भगवान क्या ‍सिर्फ एक पार्टी तक सीमित रह गए हैं? कांग्रेस नेता ने कहा कि निमंत्रण देना है और उसमें अगर उत्साह और उल्लास देखना है, तो सबको आमंत्रित करना चाहिए। 
 
कांग्रेस नेता सलमान ने कहा कि दूसरी सभी पार्टियों को भी प्राण प्रतिष्ठा में बुलाया जाना चाहिए था। आप इसको एक पार्टी का प्रोग्राम बना रहे हैं। क्या ये पार्टी का प्रोग्राम है? एक व्यक्ति विशेष का प्रोग्राम है? भगवान तो सबके हैं ना?
 
मोदी से मिले थे ट्रस्ट पदाधिकारी : उल्लेखनीय है कि बुधवार को चंपत राय समेत श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने नरेन्द्र मोदी समेत अन्य पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की थी और प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए उन्हें निमंत्रण दिया था। 
<

जय सियाराम!

आज का दिन बहुत भावनाओं से भरा हुआ है। अभी श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारी मुझसे मेरे निवास स्थान पर मिलने आए थे। उन्होंने मुझे श्रीराम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर अयोध्या आने के लिए निमंत्रित किया है।

मैं खुद को बहुत धन्य महसूस कर रहा… pic.twitter.com/rc801AraIn

— Narendra Modi (@narendramodi) October 25, 2023 >
इस मुलाकात के बाद मोदी ने भी ट्‍वीट कर कहा था- जय सियाराम! आज का दिन बहुत भावनाओं से भरा हुआ है। अभी श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारी मुझसे मेरे निवास स्थान पर मिलने आए थे। उन्होंने मुझे श्रीराम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर अयोध्या आने के लिए निमंत्रित किया है। मैं खुद को बहुत धन्य महसूस कर रहा…