जानकारी के मुताबिक ओशिविरा पुलिस के 2 जवान उस कब्रिस्तान में भी गए, जहां से उन्होंने CCTV फुटेज लिए हैं, ताकि ताकि वानखेड़े के मूवमेंट का पता लगाया जा सके। दरअसल, वानखेड़े की मां का निधन 2015 में हुआ था। तब से वे हमेशा कब्रिस्तान जाते रहते हैं।
बताया जाता है कि शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को जिस क्रूज से पकड़ा गया, उस पर ड्रग्स होने की सूचना एनसीबी को 2 हफ्ते पहले मिली थी। सूचना की पुष्टि करने के बाद ही वानखेड़े ने 22 सदस्यों की टीम बनाई थी। शनिवार को जब कॉर्डेलिया क्रूज रवाना होने वाला था, तब वानखेड़े अपनी टीम 22 के साथ उस पर यात्री बनकर सवार हो गए।