ऐसा भी होता है, तंबाकू से मंजन किया तो पत्नी को दिया तीन तलाक

बुधवार, 24 जुलाई 2019 (15:41 IST)
उत्तरप्रदेश के बाराबंकी में एक बहुत ही विचित्र मामला सामने आया है, जहां एक पति ने अपनी पत्नी को इसलिए तलाक दे दिया कि वह तंबाकू से मंजन करती थी।
 
एएनआई के ट्‍वीट के मुताबिक मुस्लिम महिला का आरोप है कि उसके पति ने उसे इसलिए तीन तलाक दिया क्योंकि उसे (महिला को) तंबाकू से मंजन करने की आदत थी।   
 
इतना ही नहीं महिला ने आरोप लगाया कि पति उसे बेल्ट से बुरी तरह पीटा, वीडियो बनाया और इंजेक्शन भी लगाए। महिला का आरोप है कि पति ने उसके मायके वालों से मोटरसाइकिल और तीन लाख रुपए नकद की मांग की थी। चूंकि उसकी मांग पूरी नहीं हो पाई तो उसने मुझे तलाक दे दिया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। (फोटो : ट्‍विटर)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी