यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित, यहां देखें परिणाम

Webdunia
रविवार, 29 अप्रैल 2018 (13:02 IST)
लखनऊ। यूपी बोर्ड ने रविवार को 10वीं व 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए। हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम 75.16 व इंटर का 72.43 फीसदी रहा है।
 
माध्यमिक शिक्षा परिषद् ने इस बार भी कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा के नतीजे एक ही दिन जारी करने का फैसला किया। मुख्यमंत्री योगी ने सफल छात्रों को बधाई दी। 

यहां देखें परिणाम
 
हाईस्कूल में इलाहबाद के शिवकुटी के बृज बिहारी सहाय इंटर कॉलेज की अंजलि वर्मा ने टॉप किया। अंजलि को 96.33 अंक मिले हैं।
 
इंटर में फतेहपुर गोपाल गंज के सर्वोदय इंटर कालेज के रजनीश शुक्ला और आकाश मौर्य ने टॉप किया है। दोनों को 93.20 प्रतिशत अंक मिले हैं। 
 
इस बार बोर्ड की हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा में 66 लाख 37 हजार 18 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। बोर्ड परीक्षा में नकल को लेकर की गई सख्ती और परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने के बाद 11 लाख 32 हजार से ज्यादा हाईस्कूल व इंटर के परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी थी।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख